रेड क्रॉस द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित


बेतिया | जिला रेड क्रॉस द्वारा रेड क्रॉस भवन, बेतिया में विगत दिनों हुई अगलगी से पीड़ित नौतन अंचल के दक्षिण तेल्हुआ, वार्ड नं. 08 के शिवबचन यादव, राजेश कुमार यादव, बिरेंद्र यादव व श्याम कुमार कुल 04 परिवारों को राहत सामग्री के रुप में तिरपाल, बर्तन सेट, हाईजीन कीट, बाल्टी, मच्छरदानी आदि का वितरण किया। 

सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, पेट्रन मेम्बर अमर यादव, प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालबाबू प्रसाद, आजीवन सदस्य बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो व लालबाबू चौधरी ने कहा कि हम परिवार के भरण-पोषण एवं उसकी खुशहाली के लिए हरसंभव प्रयास व योग्यता के अनुसार कार्य करते हैं। इस प्रयास में परिवार की सुरक्षा एवं संरक्षा भी शामिल हैं। हमारे परिवार व परिजनों की सुरक्षित देखभाल के लिए सावधानी और जागरूकता अति आवश्यक है। साथ ही हमें सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन भी करना चाहिए। 

मौके पर रेड क्रॉस यूथ क्लब के इमरान कुरैशी, कर्मी महेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे। लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ