65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के प्रांगण मे वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

 


बगहा । 65वी वाहिनी के मुख्यालय प्रांगण मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आर बी सिंह, उप कमांडेंट कार्यवाहक कमांडेंट 65वी वाहिनी कि अगुआई मे संपन्न किया गया। कार्यक्रम मे ICICI foundation, नौरंगिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार के मुकुल कुमार तथा शैलेश कुमार भी शामिल हुए जिसमे जामुन के 6, अमरूद के 6 कुल 12 पौधे लगाए गए। कार्यवाहक कमांडेंट ने बल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं। इसके अलावा अपने लगाए गए पौधे कि ज़िम्मेदारी के साथ ही इसका हमेशा खयाल रखें तथा अगर किसी कारण वस पौधे सूखते है तो उसके स्थान पर नए पौधे लगाना सुनिश्चित करें । गौरतलब हो कि 65वी वाहिनी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 20,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत अभी तक कुल 1693 पौधे लगाए जा चुके है। इसमे जामुन, अमरूद, गुलमोहर, आम, लिची, अनार, कटहल, गम्हार, बकेन, मूलचेरी, अशोक, टिक, पीपल, बनयान इत्यादि के पौधे 65वी वाहिनी के सीमा चौकियों व वाहिनी के कार्य क्षेत्र मे लगाए जा चुके है ।  

 आज के कार्यक्रम मे आर बी सिंह, उप कमांडेंट (कार्यवाहक कमांडेंट) 65वी वाहिनी, सौरभ कुमार उप कमांडेंट 65वी वाहिनी, ICICI foundation, नौरंगिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार के मुकुल कुमार तथा शैलेश कुमार, निरीक्षक सामान्य रितेश कुमार, उप निरीक्षक सामान्य सुरेश कापड़ी, सहायक उप निरीक्षक सामान्य रौशन लाल ठाकुर के अलावा अन्य बल कर्मी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

टिप्पणियाँ