महाविद्यालय का 51वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 


नरकटियागंज| टी.पी.वर्मा. कॉलेज में मंगलवार को 51वाँ स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसकी जानकारी प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत राय ने दी। सर्वप्रथम दाता परिवार तारकेश्वर प्रसाद वर्मा एवं आलोक प्रसाद वर्मा उर्फ ओम बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्राचार्य की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधायक रश्मि वर्मा, पदमश्री विधायक भागीरथी देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथियों को बुके एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। वहीं मंच का संचालन प्रो.अतुल कुमार एवं ई. चुन्नू तिवारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा अलग अलग तरह के प्रोग्राम की प्रस्तुति दी गई जिसमें स्वागत गान में- रानी कुमारी, मैहजबी प्रवीण, अनु कुमारी, संध्या कुमारी, सुष्मिता कुमारी, गुनगुन वर्मा, तृप्ति वर्मा।

गणेश वंदना में - दीपशिखा राय। 

सत्यम शिवम सुन्दरम - गुनगुन वर्मा। भाषण में - बी.एड सत्यम कुमार। शिव ताँडव में- ब्रजकिशोर प्रसाद नाग। बी.एड संकाय द्वारा शिक्षा पर नाटक में- अनु कुमारी, सत्यम कुमार, मैहजबी प्रवीण, ब्रजकिशोर प्रसाद नाग, रानी कुमारी, सुष्मिता कुमारी, संध्या कुमारी। भारतीय रेल पर जननायक एक्सप्रेस मे सफर पर हास्य नाटक पर अखिल स्नेह श्रीवास्तव द्वारा पेस किया गया जिसमे श्रोतागण झूम उठे एवं तालियो की गडगडाहट ने चार चांद लगा दिया। वहीं पिछले वर्ष के सभी संकायों का टाँपर (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कृत किया गया)। साथ ही सम्मानित कार्यक्रम के दौरान बी.एड- 

 प्रदीप्ति वर्मा, घोष नबोनिता, नूतन कुमारी, एन.एस.एस - अभिनव कुमार, बेबी कुमारी प्रदीप्ति वर्मा, इंटर (विज्ञान) -

 अक्षरा कुमारी, अरबाज आलम

 शाहबाज अख्तर, इंटर (कला) - 

 निर्जला कुमारी, निधि कुमारी,

 इस्लाम अंसारी, बी.बी.ए - उन्नति गर्ग, अपूर्वा गर्ग, बी.सी.ए - मनीष कुमार, इरसाद अली, हिमांशु कुमार, महिला फुटबॉल खिलाड़ी-

पल्लवी वर्मा, आशु कुमारी, मोनी कुमारी, लक्की कुमारी, निशा कुमारी, पलक कुमारी सहित अठारह खिलाड़ी, पुरूष फुटबॉल खिलाड़ी -- राजा उराँव, सचिन उराँव, गुड्डू उरांव, धनराज महतो, बीरेंद्र कुमार, अभय कुमार सहित चौदह खिलाडीयो इन सभी को बारी बारी से सम्मानित किया गया।

स्नातक के सभी संकायों -

डॉ दुर्बादल भट्टाचार्य, डॉ चंद्रभूषण बैठा, डॉ विकास मंडल, डॉ दशरथ राम, डॉ लल्टू कुमार, डॉ मंदीप राय, डॉ समरजीत सिंह, डॉ अपर्णा ओझा, खेलकूद निदेशक सूनील वर्मा, बडा बाबू भूषण तिवारी, राजीव रंजन, आनंद वर्मा, मनोज दूबे, राजेश्वर पाठक, नेसार अहमद, अभय तिवारी, प्रो. आलोक रंजन, डॉ कुमार अबिनेश, डॉ राजमणि कुमार, प्रो.अशोक कुमार, डॉ शिप्रा शुक्ला, प्रो. गजाला अनीस, प्रो. दिव्या वर्मा, प्रियंका

श्रीवास्तव, रानी वर्मा, पिटू वर्मा, संजय चौधरी, सत्येंद्र गुप्ता, अनूप तिवारी, सुभाष ठाकुर, जितेंद्र कुमार, अजय श्रीवास्तव, अजय पांडे आदि सभी लोग उपस्थित रहे।


डाँ. सफल मिश्रा , डाँ. उपेन्द्र तिवारी , वर्मा प्रसाद , अवधकिशोर सिन्हा , गुड्डू अग्रवाल , संजय श्रीवास्तव , उपेंद्र वर्मा , अभिजीत आनंद , पार्षद बब्लू वर्मा

टिप्पणियाँ