नरकटियागंज एलटीएएफ प्रभारी नरकटियागंज के नेतृत्व में की गई छापेमारी 127 मोबाइल बरामद
सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन 125 58 जो नई दिल्ली से चलकर मुजफ्फरपुर तक जाती है। इस ट्रेन से रेल पुलिस द्वारा छापेमारी कर 127 मोबाइल बरामद किया गया। एलटीएफ प्रभारी कमल किशोर सिंह ने बताया कि गाड़ी में शराब की चेकिंग कराई जा रही थी। इसी दौरान एसी बोगी में 6 यात्री सवार थे। इनके बैग की जांच की गई। जांच के दौरान इनके बैग से मोबाइल निकलने लगा। संदेह के आधार पर रेल पुलिस द्वारा बेतिया स्टेशन पर इनको उतारा गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए मोहम्मद सिराज पप्पू गोस्वामी नसरुद्दीन करण कुमार घोड़ासहन निवासी ने बताया कि कल्याणपुर दिल्ली में एक दुकान से सटर काटकर इन मोबाइलों को चुराया गया था। हम लोगों की संख्या में थे। दो अपराधी स्टेशन पर चकमा देकर भागने में सफल हो गए हैं। जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है । गिरफ्तार चोरों के पास से वीवो 31 पीस, रियल मी 23 पीस, रेडमी 11 पीस, एप्पल मोबाइल 8पीस, ओप्पो 9 पीस, वन प्लस 4 पीस, टैब 1पीस, एमआई 1पीस, सैमसंग मोबाइल 31पीस, इंफिनिक्स पांच पीस, एक्स जिओ मी तीन पीस बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है। रेल पुलिस की इस सफलता से चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें