अग्निशामक से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 



बेतिया, घी एवं तेल के दीपक को भी कपड़े अथवा ज्वलनशील पदार्थ के नजदीक न जलाएं हमेशा ऐसे दीपक को अपने देखरेख में रखें। उक्त बातें रमेश कुमार यादव, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सदर में नगर के विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों में मॉक ड्रिल के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को जागरूक करने के दौरान कही। आगे श्री यादव ने कहा कि फायर ऑडिट अमन कुमार सिंह,जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न संस्थान जैसे औद्योगिक क्षेत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालयों शॉपिंग मॉल, होटलों, नर्सिंग होम आदि जगहों पर अग्निकांड को रोकथाम हेतु मॉक ड्रिल्स जागरूकता अभियान एवं फायर अडीट मानक के अनुरूप रखने हेतु प्रत्येक दिन जागरूकता अभियान किया जाता है ताकि किसी तरह के अग्निकांड को रोका जा सके जिसके कारण वित्तीय वर्ष के पश्चात इस वर्ष में अग्निकांड की जागरूकता कार्यक्रम से इस जिले में बहुत कमियां आई हैं आगे श्री यादव ने अग्निशामन नियमावली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2021 के अनुरूप अग्नि अग्निशमन यंत्रों का रखरखाव मानक के अनुरूप पालन करें अन्यथा बिहार अग्नि सेवा अधिनियम 2014 की धारा 37,44 तथा बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली ,2021 के नियम 22( ख )(ग)( घ )(छ)( ज)( झ) अंतर्गत तथा बिहार भवन उपविधि 2014 की उपविधि,16( 07) के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है। आगे श्री यादव ने बताया कि जिले के गुरवलिया कुटी में जीविका दीदी के सहयोग से एवं मां वैष्णो राइस मिल औद्योगिक क्षेत्र कुमार बाग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेतिया डीके चनपटिया, बानु छापर ओ पी में मॉक ड्रिल एवं रिफलेट पंपलेट का वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विभाग के सभी कर्मि ,पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ