बेतिया | इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेतिया के सहयोग से रेड क्रॉस भवन में कोरोना से बचाव हेतु कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव डाॅ. जगमोहन कुमार, प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालबाबू प्रसाद, आजीवन सदस्य प्रो. (डाॅ.) सुरेन्द्र प्रसाद केसरी, बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, सैयद शहाबुद्दीन अहमद ने कहा कि जिस व्यक्ति का टीका लेने का समय हो गया है वे आलस नहीं करें। समय होने पर एवं बारी आने पर अवश्य ही वैक्सीनेशन कराएं।
देश अभी कोरोना मुक्त नहीं हुआ है लेकिन सरकार और समाज के समेकित प्रयास से देशवासियों ने कोरोना पर काबू किया है, विजय प्राप्त की है। हम सबको मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाना है। आजीवन सदस्य डाॅ. मुकेश कुमार, अनिल कुमार, बिनोद कुमार, दीपक कुमार वर्मा, शशि देवी, चितरंजन गुप्ता, लालाबाबू चौधरी, राज कुमार, एएनएम बब्ली कुमारी व डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार पाण्डेय ने 12 वर्ष के आयु वर्ग के ऊपर के सभी योग्य व्यक्तियों के शत् प्रशिशत वैक्सीनेशन कराने की अपील की।
शिविर में 12 से 14 वर्ष के लिए कोर्विवैक्स, 15 से 17 वर्ष के लिए को-वैक्सीन एवं 18 वर्ष से ऊपर के लिए कोविशील्ड का पहला, दूसरा व बूस्टर डोज दिया गया। कैंप में स्वयंसेवक इमरान कुरैशी, रामबाबू कुमार, बब्लू कुमार, राम कुमार, रजत राज, कर्मी महेन्द्र चौधरी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें