गंडक नदी बगहा में नहाने गया 10वर्षीय मोहिप तेज बहाव में बहा एसडीआरएफ की टीम बच्चे की कर रही तलाश

 

बगहा । बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा दो प्रखंड स्थित गंडक नदी के नारायणपुर घाट में सोमवार के दिन 10 वर्षीय मोहिप कुमार गंडक नदी के तेज बहाव में बह गया। मोहिप के पिता रामलखन गौड, नारायणपुर वार्ड नंबर 8 का रहनेे वाला है। इस खबर की सुनते ही सैकड़ों की संख्या में नारायणपुर घाट के पास कैलाश नगर, बगहा के स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह घटना सोमवार सुबह 10 बजे हुई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पटखौली थाना पुलिस लालबाबू प्रसाद यादव और बगहा दो अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश के लिए गोताखोरों को गंडक नदी में भेजा गया। लेकिन तेज बहाव के कारण बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया। अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने एसडीआरएफ की टीम बुलाई, जिसमें 2 बोटों की सहायता से बच्चे की तलाश की जा रही है। सीओ ने बताया कि सोमवार को स्थानीय लोगों से पूछताछ पर पता चला कि 10वर्षीय मोहिप कुमार अपने गांव के कुछ लोगों के साथ नदी में जलाभिषेक करने के लिए जल लाने स्थानीय लोगो के साथ गया। जब वो नदी में अलग नहाने लगा लोगों के ध्यान नही गया, बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया। जैसे ही इसकी सूचना हम लोगों ने मिली स्थानीय लोगों की की सहायता से गोताखोर की मदद से बच्चे की तलाश की गई। लेकिन बच्चा नहीं मिला। वही बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। वही उधर बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नदी किनारे कैलाशबाबा कुटी के के पास 2 बोटों की सहायता से एसडीआरएफ की टीम बच्चा मोहित कुमार की तलाश कर शाम तक करती रही है। लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण बच्चे का कुछ पता नहीं चला। वहीं सीओ ने बताया कि इस तरह की घटना ना हो इसलिए बच्चों को नदी से दूर रखें, नदी के जब भी पास जाएं तो परिवार के साथ ही जाए। जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

टिप्पणियाँ