MJK Hospital के नाम बदलने पर प्रदर्शन

महारानी जानकी कुंवर अस्पताल का नाम बदलना बेतिया राज के गौरवशाली इतिहास को बदलने की साजिश है।

MJK Hospital Bettiah का नाम बदलने पर प्रदर्शन 

बेतिया | बेतिया महारानी जानकी कुंवर अस्पताल जिसका एक ऐतिहासिक महत्व ही नहीं चंपारण में विशेष स्थान है, MJK हॉस्पिटल के नाम से जाना जाने वाला यह एकमात्र अस्पताल है जिसे बेतिया राज की रानी जानकी कुंवर ने जमीन के अलावा पैसे भी दान में दिए थे(जानें MJK Hospital का पुरा इतिहास), जो अब तक लोगों की ज़बान पर MJK Hospital का ही नाम है, परंतु इधर चंद सालों से इसका नाम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(GMCH) में तब्दील कर दिया गया है, यहां के कुछ बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों को यह नाम इतिहास बदलता हुआ महसूस हो रहा है, जिसके लिए काफी दिनों से कई लोग इसका विरोध करते आ रहे हैं, विरोध सिर्फ नाम बदलने को लेकर है, जिसके लिए कई संगठन एवं मंचों ने आज तक नाम को यथावत रखने के लिए संघर्षरत हैं, उसी की एक कड़ी में कल युवा जागरण मंच के लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना पर बैठ कर राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के द्वारा भेजा है. 

मंच के अध्यक्ष दीपेश सिंह, उपाध्यक्ष दीप्ति झा, सचिव अभिषेक कुमार पांडे, मंच प्रवक्ता मनीष कश्यप आदि के साथ युवा जागरण मंच के इस धरने में बैठे अमित तिवारी, विशाल रंजन, दीपा शर्मा अधिवक्ता, नंदन सिंह, संजय कुमार, पंकज चौधरी, संजीव गिरी नीरज सिंह राजपूत, विजय राम ने जनता को संबोधन में अपने एक ही मांग को बताया कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के नाम को बदल कर पूर्व नाम ही महारानी जानकी कुंवर मेडिकल कॉलेज, रखा जाए इसके लिए हम अपना आंदोलन अंतिम समय तक जारी रखेंगे।

टिप्पणियाँ