पिपरासी प्रखंड के पीपी तटबंध के समीप गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ आपदा प्रबंधन एवं सिचाई विभाग चौकन्ना हो गया है और गंडक नदी की धारा को चिन्हित करते हुए तत्कालीन व्यवस्था में जुट गई है बता दें कि 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है और नदी अपना उग्र रूप लेना शुरू कर दिया है दूसरी तरफ इंडो नेपाल बॉर्डर से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए गंडक नदी का जलस्तर चिंता का विषय बन कर रह गया है सिंचाई विभाग के आला अधिकारी एवं बाढ आपदा प्रबंधन के अधिकारी सहित प्रखंड पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों की नजर गंडक नदी की बढ़ती जलधारा पर लगी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें