अवरूद्ध नालों की अच्छे तरीके से सफाई कर रहा है जेटिंग मशीन

जिलाधिकारी ने जेटिंग मशीन से किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण।

बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में नगर निगम, बेतिया द्वारा अवरूद्ध नाला की अच्छे तरीके से साफ-सफाई करने के लिए जेटिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही सड़कों की समुचित साफ-सफाई के लिए मानव बल के साथ ही स्वीपिंग मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है। स्वीपिंग मशीन के उपयोग से कम समय में ज्यादा स्थलों पर अच्छे तरीके से साफ-सफाई की जा रही है। 

जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम, बेतिया द्वारा जेटिंग मशीन एवं स्वीपिंग मशीन द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा नगर निगम, बेतिया द्वारा आमामी बरसात के मद्देनजर मानव बल सहित आधुनिक मशीनों से बेहतर कार्य किया जा रहा है। नालों की समुचित साफ-सफाई एवं नालों से अवैध कब्जा हटाने का कार्य लगातार जारी रहना चाहिए ताकि शहरवासियों को जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े और बरसात का पानी सुगमतापूर्वक गंतव्य तक पहुंच जाय। 

जिलाधिकारी ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव के बावजूद कई स्थलों पर वार्डवासियों द्वारा एक जगह कचरा को डाला जा रहा होगा। उक्त स्थल को चिन्हित करते हुए वहां कम्प्रेक्टर की व्यवस्था की जाय और कचरा का उठाव करते हुए डंपिंग यार्ड में पहुंचाया जाय।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों को नाला में कचरा नहीं डालने हेतु जागरूक किया जाय एवं उन्हें हिदायत दिया जाय कि नालों में, दुकान एवं घरों के सामने कचरा नहीं फेंके, ऐसा करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई की जाय। नगर निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर के प्रमुख नालों की सफाई जेसीबी एवं मानव बल के द्वारा करा ली गयी है। बचे हुए वार्डों के नालों की सफाई करायी जा रही है। सफाई के क्रम में मीना बाजार में नाला पर अतिक्रमण चिन्हित किया गया है, जिन्हें नोटिस के द्वारा सुझाव दिया गया है कि तीन दिनों के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कमलनाथ नगर रोड में दर्जनों व्यक्तियों के द्वारा रोड एवं नालों की जमीन का अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि नाला उड़ाही एवं नालों से अवैध कब्जा हटाने के लिए नियमानुकूल सभी कार्रवाई सुनिश्चित कराते हुए समुचित जल निकासी की व्यवस्था हर हाल में की जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निमम, लक्ष्मण प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ