संतुलित व सुरक्षित पर्यावरण स्वस्थ्य सुखी जन जीवन का महत्वपूर्ण आधार: गरिमा

मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन की ओर से एमजेके कॉलेज में किया कार्यक्रम का आयोजन

-वृक्षारोपण के बाद आयोजित सेमिनार का नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति ने किया उद्घाटन

बेतिया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्था से सम्बद्ध दिव्यांगजनों के द्वारा एम.जे.के कॉलेज के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन कॉलेज के परीक्षा भवन में किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकरिया, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ.जगमोहन कुमार, एम.जे.के कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. सफी अहमद, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा अतिथि के रूप में दिव्यांगजनों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इसके बाद दिव्यांगजनों को मेडल व अंगवस्त्र देकर इन अतिथियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि हम सभी से जितना होगा हर सम्भव मदद करेंगे। किन्हीं को कोई दिक्कत हो वे हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि आदित्य खुद दिव्यांग होते हुए भी वो दिव्यांगजनों के सहयोग एवं सेवा हेतु हमेशा ततपर रहते हैं यह उत्तम समाज सेवा है। हम सबको इन दिव्यांग भाई बहनों से भी सीख लेनी चाहिए। क्योंकि पृथ्वी बचाने के लिये संतुलित पर्यावरण सबसे बड़ी जरूरत है। ऐसा कार्यक्रम कर ये न सिर्फ दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाते हैं बल्कि ये पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बड़ा कार्य कर रहे हैं। जो आज के समय की जरूरत है। मझौलिया प्रखण्ड अध्यक्ष विनय चौबे ने कहा कि सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसे प्राप्त करने में यदि किन्हीं दिव्यांगजन को दिक्कत हो रही है तो हमसे मिल सकते हैं। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, राशु कुमारी, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्तजिर हुसैन, दिलशाद हुसैन, विवेक कुमार सरकार, नेसार अहमद, सन्नी कुमार, जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर पटेल, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार, गफ्फार हुसैन, विनेश कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, भूषण कुमार आदि दिव्यांगजन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ