बाढ़ एवं कटाव से क्षतिग्रस्त 32 सड़क, पुलिया का शीघ्र होगा निर्माण डीपीआर तैयार कर भेजा गया ग्रामीण कार्य विभाग

प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही तुरंत कराया जायेगा कार्य प्रारंभ

बेतिया। ग्रामीण कार्य प्रमंडल, बगहा-01 अंतर्गत बाढ/कटाव से क्षतिग्रस्त कुल-32 पथ एवं पुलियां का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-01 द्वारा 32 क्षतिग्रस्त सड़क, पुलिया का डीपीआर कर ग्रामीण कार्य विभाग को समर्पित कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग को विशेष पत्र के माध्यम से उक्त पथों की प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र दिलवाने हेतु अनुरोध किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व वर्ष आयी बाढ़ एवं कटाव के कारण जिले के कई हिस्सों में सड़क, पुल-पुलिया आदि क्षतिग्रस्त हो गयी थी। क्षतिग्रस्त सड़क, पुल, पुलिया आदि की अविलंब मरम्मति कराने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंताओं को निदेशित किया गया। जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में कार्यपालक अभियंताओं द्वारा क्षतिग्रस्त पुल, पुलिया, सड़क आदि का निर्माण युद्धस्तर पर कराया गया। 

कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-01 द्वारा बताया गया कि जिन 32 सड़कों, पुलियां का निर्माण कराया जाना है उनमें (1) भैरोगंज मेन रोड टू राजेन्द्र शर्मा के घर होते हुए महादलित बस्ती भाया हरदी रिवर तक (2) पीडब्लूडी रोड टू नरकटियागंज टू वृति मटियरिया (3) परसौनी टू मुड़ला (4) रामनगर टू नड्डा (5) धनरप्पा भावल टू बनबैरिया रोड (6) पीडब्लूडी रोड रामनगर टू बनकटवा (7) पीएमजीएसवाइ कटैया फुलवरिया टू हरपुर (8) महादेव विचौआ टोला टू प्राथमिक विद्यालय होते हुए बैरिया खुर्द तक पीच (9) पीडब्लूडी रोड टू मसहवा (10) झरहरवा टू कंघुसाई (11) एनएच 28 बी विशुनपुरवा टू कटैया (12) पीडब्लूडी रोड टू भैरोगंज (13) एल 069 फुलवरिया टोला टू पूरब टोला कुड़िया देवी स्थान तक (14) धनरप्पा भावल टू बनबरी रोड (1) (15) एल 052-पीएमजीएसवाइ बेली चौक टू बेलवा मुकड़ी (16) सिकटी टू भैरोगंज (17) पीडब्लूडी रोड टू सिकटा (18) तरवतिया टू पंचगावां पीएमजीएसवाई रोड (19) लक्ष्मीपुर टू झरहरवा पीएमजीएसवाइ रोड (20) दोन कैनाल खटौरी टू पकड़ी सेमरा भाया जुड़ा पकड़ी (21) एल 032 बसंतपुर मलंग बाबा के पोखरा टू सिंहपुर हरिजन टोला भाया वेस्ट टोला (22) टी 07 टू बनकटवा (23) पीडब्लूडी रोड हरदिया टू शेरवा (24) पीडब्लूडी रामनगर टू गौनाहा (25) एल 057 पीएमजीएसवाइ दोन कैनाल टू फगुनहता (26) टी 03 टू रमौली (27) एल 062 पीएमजीएसवाइ बलुहवा मोड़ टू हरीहरपुर (28) बहुअरवा थारू टोला खेमराज पटवारी हाउस टू नारायण गढ़ थारू टोला (29) पीडब्लूडी रोड टू साहूटांड़ (30) एल 058 बेलबनिया मिल रोड टू सपही (31) धनरप्पा भावल टू बनबरी मेन रोड एवं (32) खटौरा टू खमियां के नाम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में उक्त पथ, पुलिया से संबंधित डीपीआर तैयार कर विभाग को समर्पित कर दिया गया है। माननीय मंत्री जी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। उक्त डीपीआर की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत निविदा निष्पादित करते हुए अविलंब कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-01 रामदेव चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ