DM के समक्ष छात्राओं ने खोली कॉलेज की पोल! 150 छात्राओं पर सिर्फ दो वाशरूम

ANM कॉलेज की छात्राएं प्राचार्य की अत्याचार से तंग आकर पहुंची जिला पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर दुखों की दास्तान की लिखीत तहरीर दिया

समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन करती छात्राएं 

बेतिया || ANM कॉलेज की छात्राएं प्रिंसिपल द्वारा प्रताड़ना सहते - सहते अत्याचार की हद को पार करने के बाद सीधे जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें लिखा है कि, इस कॉलेज में खाना-पानी एवं अनेक प्रकार की अत्याचार  किया जाता रहा है, कई बार लिखित आवेदन देने एवं उनके द्वारा बार-बार पैसे मांगने ,प्रिंसिपल द्वारा निलंबित करने, निकाल देने जैसे अनेक प्रकार की धमकियों से तंग आकर छात्राएं कॉलेज से निकल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर, जिलाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर अपने ऊपर किए जा रहे हैं, अत्याचार से मुक्ति पाने की गुहार लगाई है, 

मीडिया को प्रिंसिपल ने बताया कि, हमने बच्चों की हर एक दुख को सुपरिटेंडेंट तक पहुंचाया है।

छात्राओं का हाल बयान 

छात्राओं के अनुसार एक हॉल, दो कमरे, एक पंखा, 150 छात्राओं के लिए सिर्फ दो वॉशरूम बिना दरवाजे के एक नल और एक हैंडपंप जो ख़राब पड़ा हुआ है।

बिन दरवाज़े के वॉशरूम 


खराब चपाकल 

छात्राओं ने पत्रकार को बताया कि प्रिंसिपल को अति शीघ्र बदला जाए क्योंकि छात्राओं से प्रिंसिपल जबरन मजदूर की तरह काम करातीं हैं, छात्राओं के साथ जानवरों की तरह सलूक किया जाता है, छात्राएं अपने आप को पूर्ण रूप से आज असुरक्षित महसूस कर रही हैं

बद से बदतर इंसानी जिंदगी जीने को मजबूर हैं छात्राएं, मीडिया कर्मी ने अधीक्षक महोदय से मिलकर हकीकत जानने की कोशिश कि तो स्वयं उन्होंने प्रिंसिपल द्वारा कोई भी सूचना प्राप्त होने से इनकार किया और मीडिया कर्मी को बताया कि बहुत जल्द सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा, जिला पदाधिकारी के आश्वासन से संतुष्ट होकर लौटीं छात्राएं।

टिप्पणियाँ