बेतिया को जलजमाव से मुक्त करते हुए बेतिया को एक नया लुक देना मेरी प्राथमिकता होगी : जवाहर प्रसाद

बेतिया | राज डयोढी परिसर के समीप ब्रदर हेल्थकेयर सेन्टर परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बेतिया के समाजसेवी सह अधिवक्ता जवाहर प्रसाद ने मेयर पद का चुनाव लडने की विधिवत घोषणा कर दी, जवाहर प्रसाद अपने छात्र जीवन से ही समाज की सेवा में लगे रहे, शिक्षा स्वास्थ्य के साथ साथ कानूनी सलाह के श्रेत्र में भी इन्होंने समाज की सेवा की है, जवाहर प्रसाद ने बताया कि बेतिया के ऐतिहासिक धरोहरों को सजोते हुए एक नया बेतिया बनाना मेरा विजन है 

जवाहर प्रसाद ने बेतिया नगर निगम वासियों से अपील करते हुए कहा कि बेतिया को जलजमाव,से मुक्त करते हुए बेतिया को एक नया लुक देना मेरी प्राथमिकता होगी.

जवाहर प्रसाद के द्वारा मेयर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करने पर एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति,किसान नेता राधामोहन यादव केदार चौधरी,गंगा वर्मा,संजय सिंह,कैलाश प्रसाद,कैलाश धावन, सुभाष चंद्र मोहन अधिवक्ता,गायत्री देवी,अंजू देवी,गुडिया देवी,रेखा जायसवाल,लक्की,उपेन्द्र,आदि उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ