भैरोगंज से जाने वाले मुख्य सड़क में बना पूल ध्वस्त बढ़ी परेशानी, जनप्रतिनिधि कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं

तीन माह से टूटी पूल खस्ता हालत में अवस्थित.

सेमरा (लालबाबु यादव) | प्रखंड बगहा एक से प्रखंड बगहा 2 को जोड़ने वाला भैरोगंज से भोलापुर , खरहट, सपही, बरिअरवा ,रामनगर, चिउटहा, सेमरा , कदमहवा, नवरंगिया दोन गोबर्धना, तथा गोबरहिया दोन को जाने वाले मुख्य सड़क में बना जर्जर पूल तीन महीने पहले से ही ध्वस्त हो चुका है. वही किसानों के ट्रेक्टर ट्रॉली पर लोड गन्ना डायवर्सन में फंसता रहा तथा लोगों की मुसीबतें बढ़तीं रही . इसके दौरान भैरोगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना दास , वार्ड सदस्य उपेंद्र शर्मा, महेंद्र यादव,हरिसेवक साह, संदीप यादव, मनोज सिंह, दीना साह आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि इस पूल के ध्वस्त होने के कारण बरसात के दिनों में पचासों गांवों का संपर्क टूट जायेगा. हलाकि पूर्व विधायक रामरंजन सिंह के घर के रास्ते से अपने गांव तक पहुंचने के लिये 10 से12 किलोमीटर चक्कर लगाकर अतिरिक्त दूरी तय कर जाना पड़ सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व से बना पूल काफी जर्जर अवस्था में चला गया था. जिसके बाद सड़क विभाग ने उस पूल को जेसीबी मशीन से तोड़कर आने जाने लायक डायवर्सन बना दिया है. जो पिछले तीन महीने से लोगों को इसकी दंश झेलनी पड़ रही है. वही बरसात आने के पूर्व लोगों को डर सताने लगी है. कारण है कि किसानों की खेती पूल पार करके ही जाना पड़ेगा. वही ईंट भट्ठा , स्कूली बच्चे, स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षक तथा दर्जनों पंचायत के अधिकारियों का इसी पूल को पार कर जाने का रास्ता है. जबकि कुछ लोगों ने बताया कि एनएच 727 छोटकी पट्टी सड़क से भैरोगंज होते हुये चिउटहा कदमहवा दोन तक चौड़ीकरण सड़क बनाये जायेंगे. लेकिन सड़क का काम कबतक शुरू होगा इसका अंदाजा नहीं है. लोगों ने इस पूल का निर्माण कराने को लेकर सरकार के आलाधिकारीयों से गुहार लगाया है कि बरसात के पूर्व में इस समस्या से निजात दिलाया जाय.

बगहा विधायक राम सिंह ने इस बाबत बताया कि संज्ञान में आने बाद 24 घन्टे में ध्वस्त पूल के बगल में डायवर्सन बना दिया गया . इसके साथ ही डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि लगता नहीं है कि बरसात के पूर्व यह पूल बन पायेगा. इसके विकल्प के रूप में लक्ष्मीपुर से भैरोगंज गांव के कच्ची सड़क को पीसीसी कार्य कराया जायेगा .वही बाबा के पूल सहित अन्य पूलों का भी निर्माण कराना बाकी है.

टिप्पणियाँ