घटना के दौरान ड्राईवर व कार मालिक की घटनास्थल पर ही मौत

शादी समारोह में वाल्मीकिनगर से योगापट्टी जाने के क्रम दुर्घटना में हुए चार की मौत

बगहा | बगहा वाल्मीकिनगर स्टेट हाईवे पर नौरंगीया जंगल के हरदिया चाती में एक पेड़ से टकराने में, कार पर सवार आठ लोग में से चार की मौत हो गई है, जिसमें दो व्यक्ति की घटनास्थल पर और दो बच्चियों का ईलाज के दौरान मौत हुई है। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे के बीच की है।ग्रामीणों के अनुसार कार का मालिक योगापट्टी थाना के कवलापुर निवासी नागमणि चौधरी अपने ड्राइवर राम बाबू के साथ वाल्मीकि नगर अपनी बहन रिंकू देवी और भगिनियों के साथ वापस घर लौट रहा था, जहां रास्ते में नौरंगीया के पास यह घटना घटी। घटना के दौरान ड्राईवर राम बाबू और कार मालिक नागमणि चौधरी की घटनास्थल पर ही विभत्स मौत हो गयी। वहीं घायलों के उपचार के दौरान दो बच्चियों की मौत हो गयी।दोनों बच्चियां रिंकी देवी की 7 वर्षीय पुत्री आंचल और एक 3 वर्षीय पुत्री बताई जा रही हैं। ग्रामीणों ने आगे बताया कि योगापट्टी थाना के कवलापुर निवासी नागमणि चौधरी के बड़े भाई मिथलेश चौधरी की शादी निकट 20 मई को पड़ी हुई है, जिसमें वह अपनी बहन को बुलाने वाल्मीकिनगर गया था, जहां वापस लौटने के दौरान यह घटना घटित हुई।

घटना के बाद राहगिरों ने नौरंगीया थाना को सूचना दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के उपचार के लिए अस्पताल भेजवायी।

टिप्पणियाँ