बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक का तीसरा जिला सम्मेलन संपन्न

बेतिया| बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक पं चम्पारण का तीसरा जिला सम्मेलन बेतिया के बलिराम भवन के परिसर में सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर सर्वप्रथम शहीद एवं मृत रसोईया सहित सभी मृत एवं शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई, सम्मेलन का विधवत् उदघाटन बेतिया सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सह मजदूर नेता जवाहर प्रसाद ने किया, श्री प्रसाद ने इस महंगाई में रसोईया को मात्र साढ़े सोलह सौ रूपये मिलने पर खेद व्यक्त करते हुए 25 हजार रुपये महिना देने की मांग की, इस अवसर पर राज्य नेता रामाकान्त अकेला अपने संबोधन में रसोईया के हितों के लिए किये गये गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, संगठन के महत्व पर जोर देते हुए 11, 12 जून को कटिहार में होने वाले राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया, राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की ओर से रसोईया के हीत के लिए उठाये कदमों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला सम्मेलन को एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति ने रसोईया के हीत के आंदोलन को आगे बढाने का काम करने का आह्वान किया, किसान नेता राधामोहन यादव ने किसान संगठन की ओर से सम्मेलन का अभिनन्दन करते हुए रसोईया के आंदोलन को सर संभव सहयोग करने की घोषणा की, सम्मेलन में बेतिया, नरकटियागंज, गौनाहा,चनपटिया, बैरिया, नौतन, मझौलिया, लौरिया, योगापटी, रामनगर, सिकटा,मैनाटांड सहित विभिन्न प्रखण्डो की रसोईया भाग ली, 

 संगठन के चार बर्षो का लेखा जोखा एवं सां जगठनिक कर्तव्यों को लालबाबु राम ने पेश किया, बहस मुहावसे के बाद सम्मेलन में कार्य प्रतिवेदन को पास करते हुए, अगले बर्ष के लिए 21 सदस्यों की जिला कमिटी का गठन किया गया, तथा राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधियों का चयन किया गया, सम्मेलन की अध्यक्षता रामाश्रय हजराऔर शोभा देवी की अध्यक्ष मण्डली ने किया| वही सर्वसम्मति से ओम प्रकाश क्रांति प्रधान संरक्षक, लालबाबु राम अध्यक्ष, वीणा देवी महासचिव, रामाश्रय हजरा उपाध्यक्ष, शंभु मिश्र संगठन मंत्री, निर्मला देवी कोषाध्यक्ष, रिंकू देवी उप कोषाध्यक्ष, गीता देवी सचिव, चुने गये

टिप्पणियाँ