पांच साल भटकने के बाद वृद्ध महिला पहुँची घर


मझौलिया । प्रखण्ड क्षेत्र के लालसरैया पंचायत स्थित वार्ड नं 3 निवासी रामविनय की विधवा विस्मतिया देवी के परिजन मान चुके थे कि अब विस्मतिया इस दुनिया में नहीं होगी। लेकिन परिजनों को उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब महिला हेल्पलाइन के सदस्य विस्मतिया को लेकर उसके घर पहुंचे।जानकारी के अनुसार स्वर्गीय रामविनय सहनी की विधवा विस्मतिया देवी को लेकर घर पहुंचे मझौलिया की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयमाला कुमारी ने बताया कि विस्मतिया पांच साल पहले घर से लापता हो गई थी।यह भटक कर उड़ीसा पहुंच गई थी। जहां उड़ीसा के मयुरगंज जिला सखिवन स्टॉक टीम को यह महिला मिली। वह विस्मतिया को घर कैसे पहुँचाया जाय खोजबीन में लग गई।टीम की सदस्यों ने किसी भी तरह से उसके घर की पता लगा ली।औऱ जिला प्रसासन से संपर्क कर इसकी पहचान की जानकारी ली गई। ततपश्चात उड़ीसा की टीम ने महिला को बेतिया लाई और महिला हेल्पलाइन को सौंपी। जहाँ से मझौलिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने विस्मतिया के घर लाई जहां उनके बहु प्रेमा देवी व ग्रमीणों के बीच उन्हें सुपुर्द किया।

टिप्पणियाँ