बेतिया | भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की दो दिवसीय बैठक का आज समापन हुआ, कल से शुरू हुई बैठक में पार्टी संगठन के साथ साथ देश एवं प्रान्त के वर्तमान राजनीति पर गंभीरता से विचार किया गया, पार्टी के राज्य नेता विजय नारायण मिश्र ने पार्टी के राष्ट्रीय एवं राज्य परिषद के फैसले से जिला परिषद के साथियों को अवगत कराते हुए, महंगाई, सम्प्रदायवाद, के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया, इस संघर्ष को गति देने के लिए पंचायत स्तर पर शाखा का गठन करने, सम्मेलन करने के साथ साथ अंचल एवं जिला सम्मेलन में महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ योजना तैयार कर संघर्ष में जाने का अपील किया.
इस बैठक में जिला सचिव ओय प्रकाश क्रांति ने कार्य प्रतिवेदन पेश किया, पार्टी का 24 वां जिला सम्मेलन योगपट्टी में करने का निर्णय लिया गया, साथ ही मई माह में समाज के अभिबंचित वर्ग के लोगों को बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता देकर इनके हक एवं शोषण के खिलाफ लडने का निर्णय भी लिया गया.
बैठक में नगर निकाय के चुनाव में बेतिया नगर निगम से अधिवक्ता जवाहर प्रसाद को मेयर पद हेतु उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया,
बैठक में राधामोहन यादव, जवाहर प्रसाद, रेवाकान्त द्विवेदी, अशोक मिश्र, बब्लू दूबे, गिरजा शंकर ठाकुर, एकबालजी पाण्डेय, अब्दुल सतार,साधु सिंह, संतोष साह,मदन शर्मा, खलिकुज्जमा, वीरेन्द्र राव, कृष्ण नन्दन सिंह, ध्रुव नाथ तिवारी, हरेन्द्र दूबे, गंगा वर्मा, राजू ठाकुर, शिवजी राय, तारकेश्वर सहनी, आदि साथी उपस्थित रहें.
चन्द्र केतु शर्मा, प्रोफेसर अनिरुद्ध, दीना राउत, अरूण पटेल, ललन हजरा,अतिउल्लाह, होमियोपैथिक के चर्चित चिकित्सक बी भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता चन्द्रिका प्रसाद, अलख नाथ तिवारी, केदार चौधरी की अध्यक्ष मंडली ने की.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें