बाल मजदूरी एवं बाल विवाह उन्मूलन विषय पर कार्यशाला का आयोजन


बेतिया | फकिराना सिस्टर सोसायटी बेतीया में बाल मजदूरी एवं बाल विवाह उन्मूलन में सरकार,समाज एवं संस्था की भुमिका विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हैदर अली श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, श्रीराम जी प्रबंधक, बाल गृह, चाइल्ड लाईंन के ज्ञानी जी, रन्जन जी, रवि जी, एवं प्रयास के विवेक जी शामिल थे। उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने सवाल के जवाब को जाना। नौटं, बैरिया एवं बेतीया प्रखंड के कुल 45 महिलाओं ने भाग लिया। WNCB के परियोजना समन्वयक मो0 कलाम अंसारी ने बाल मजदूरी को खतरों को बताते हुवे कहा की आज जरुरत है हम सब को जागरुक होने की, ताकि हम अपने भविश्य को चमकाने वाले बच्चों को बच्चा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में केविन् आशिया,आ रती, विनोद,अनिल ,अरविंद,इसरत, भारती,रुपेश एवं सुजित ने अथक प्रयास किया।

टिप्पणियाँ