बेवजह बेतिया के इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया जाता है तो भाकपा चुप नहीं बैठेगी : ओमप्रकाश क्रांति

बेतिया ( राणा प्रताप गुप्ता ) ऐतिहासिक सागर पोखरा के किनारे बने पार्क का नामकरण मदन प्रसाद जायसवाल के नाम पर करने का घोर विरोध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण करती है, भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल अपने पद का दुरूपयोग कर बेतिया के ऐतिहासिक धरोहर एवं विरासत को नेस्तानाबूद करने के मार्ग पर बढ़ रहे हैं, सांसद रहते हुए तो उन्होंने बेतिया को कोई अजूबा चीज दिया नहीं बल्कि पुराने सभी धरोहरों को समाप्त कर रहे हैं, बेतिया के मेडिकल कालेज से महारानी जानकी कुअंर का नाम समाप्त करा देना, और अब सागर पोखरा के पार्क का नामकरण अपने पिता के नाम करना, यदि माननीय अध्यक्ष सह सांसद जी को बेतिया राज के राजा और रानी से इतना ही नफरत है तो सागर पोखरा के किनारे बने पार्क का नामकरण भोला राउत एम पी के नाम पर ही क्यों नहीं करा देते, एक तो माननीय भोला राउत जी तीस बर्षो तक एम पी रहे, दूसरा दलित समाज से आते थे, तीसरी बात कि इन दलितों के नाम पर इस जिला में कोई धरोहर नहीं है, 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण बेतिया राज के धरोहरों के साथ इस क्रूर मजाक का पूर जोर विरोध करती है तथा बिहार सरकार से एवं पं चम्पारण के जिलाधिकारी से इन धरोहरों की रक्षा की मांग करती है, जिस तरह राजडयोढी के पार्क का नाम नजर बाग पार्क रखा गया है उसी तरह सागर पोखरा पर बने पार्क का नाम सागर पोखरा पार्क रखा जाय, और यदि किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर ही रखना है तो पं चम्पारण के किसी स्वतंत्रता सेनानी यथा राजकुमार शुक्ल, पं प्रजापति मिश्र, शीतल राय, भीखारी कोईरी, के नाम पर रखा जाय, और किसी जनप्रतिनिधि के नाम पर रखना है तो भोला राउत एम पी के नाम पर, रखा जाय, और यदि बेवजह बेतिया के इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया जाता है तो भाकपा चुप नहीं बैठेगी, बल्कि इन धरोहरों और इससे जुड़े नामों की रक्षा के लिए सडकों पर उतरने की तैयारी करेगी.

टिप्पणियाँ