गरिमा देवी शिकारिया ने 62 पुल का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत करते हुए बाढ़ की समस्या का जायजा लिया 

किसानों को आश्वासन दिलाया कि जल्द ही समस्या को दूर की जाएगी 

निरिक्षण करती गरिमा देवी सिकरिया

मझौलिया । शनिवार के दिन बेतिया मेयर प्रत्याशी वर्तमान मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने 62 पुल निरीक्षण के दौरान बताया कि नगर निगम की क्षेत्र होने के चलते शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक नगर निगम का क्षेत्र हो गया है। 

जब ग्रामीण क्षेत्र के रानी पकड़ी गोनौली रुपडी का क्षेत्र दौरा किया तो पता चला कि 62 पुल के चलते पूरा बेतिया मुफस्सिल क्षेत्र मझौलिया कि क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त हो जाता है। जिसको लेकर मैं इस समय 62 पुल पर आकर इसका निरीक्षण किया तो पाया कि पहले के जमाने का ढाई अदद के पाइप द्वारा कोहरा नदी का जल निकासी होता है. जबकि चार भवर में ही कोहड़ा नदी का मुख्य धारा बह रहा है। पूरा मिट्टी से ढाई अदद का पाइप जो भरा हुआ है। जल्द ही किसानों का समस्या दूर कर दी जाएगी । इस अवसर पर निप्पू पटेल,रमभु पटेल ,चंदन पटेल, राजदेव भगत, अमर देव प्रसाद, नंदू पटेल, अनिल प्रसाद आदि किसान उपस्थित थे । सब को आश्वासन दिलाते हुए गरिमा देवी शिकारिया ने कहा कि आप लोगों की समस्या का निदान जल्द ही कर दी जाएगी ।

टिप्पणियाँ