योगापट्टी | नवलपुर पंचायत के खलवा टोला गांव मे लगी आग से 32 घर राख हो गया।वही लाखो की संपत्ति राख की ढेर मे बदल गई।बताया जाता है कि रामप्रसाद पटेल के घर मे खाना बना के बाद उनके झोपड़ी मे आग लग गया। जिसके बाद आग फैलने लगा।देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी।आग की उठती लपटों को देख लोग घर छोड सरेह की तरफ भागने लगे। जबकि आग एक एक कर घरों को राख बना रही थी।
आग की लपटे भूखल पटेल,विंध्याचल रावत,भूषण पटेल,गगन पटेल,जगन पटेल,प्रेम पटेल,रोशन पटेल,लालबाबू पटेल,रामप्रसाद राउत,रमायण राउत,नितेश पटेल,पप्पू पटेल,मनोज पटेल,शत्रुघ्न पटेल,लड्डू पटेल,ललन पटेल,केश्वर पटेल समेत पलभर मे डेढ दर्जन घर धू धू कर जलने लगा।लोग माटी,पानी आदि फेक कर आग पर काबू करने मे जूट गये परंतु आग की ताप से कोई पास नही पहुँच पा रहा था। मुखिया सबिता देवी ने बताया कि अग्नि शामक दस्ता के पहुँचने में दो घण्टा का समय लग गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
इधर आग लगने की सूचना मिलने के बाद सीओ प्रियवर्त कुमार,थानाअध्यक्ष अमित कुमार,प्रभारी थानाअध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद सिंह,पीटीसी तकबीर अहमद खान,अनवर खान,राजस्व कर्मचारी विनय चौधरी,आवास सहायक विनय राम,विकास मित्र,पंचायत सचिव मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।घर में रखे गेहूँ, चावल, बर्तन,कपड़ा,जेवर,चार बकरी,एक बैल गाड़ी,चारा मशीन,नगदी रुपए सहित सबकुछ जल गया। प्रशानिक अधिकारियों ने पीड़ितों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया।घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोगों का बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें