स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर जिला प्रशासन की रही पैनी नजर

प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समाहरणालय अवस्थित जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लेते रहे फीडबैक

मीटिंग में Bettiah DM


बेतिया। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को लेकर आज दिनांक-04.04.2022 को पश्चिम चम्पारण जिले के कुल-17 मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही है। इस दौरान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने हेतु समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। प्रेक्षक, राजेश कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया एवं श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। इनके द्वारा पल-पल की विभिन्न गतिविधियों की सूक्ष्मता से निगरानी की जा रही है तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। 

जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कार्मिकों द्वारा बारी-बारी से सभी बूथों का हाल यथा-सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान अधिकारी/कार्मिक पहुंच गए हैं, कोई अन्य समस्या तो नहीं है आदि जानते हुए प्रतिवेदन तैयार कर वरीय अधिकारियों के समक्ष उपस्थापित किया गया है।

टिप्पणियाँ