ओवरटेक के चक्कर में बस ने बाइक सवार को ठोकर मारी, घटनास्थल पर हुई मौत

Example Image


बगहा । वाल्मीकिनगर -बगहा स्टेट हाइवे पर चमैनिया वरदहवा मोड के नजदीक बस के ओवरटेक करने के कारण बस से लगी ठोकर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है।लोगों के अनुसार बाइक सवार युवक नवमी पर्व के मद्दनेजर अपने चचेरी बहन को बुलाने वाल्मीकिनगर जा रहा था।बाइक सवार की पहचान 20 वर्षीय सचिन बीन पिता हीरालाल बीन के रूप में की गयी है । वह ग्राम बलकहवा थाना चिउटाहा का निवासी है। 

परिजनों का बताना था कि सचिन बिन अपने चचेरी बहन के यहां सेमरी डीह चंपापुर गया था। वहां से वह अपने छोटे भाई चंद्रभान बीन और अपने बहनोई उमेश बीन के संग अपने सबसे छोटी बहन के घर पिपराकुट्टी गया था। 

परिजनों के मुताबिक तीनों अलग-अलग बाइक से वाल्मीकिनगर के पिपरा कुटी गांव निवासी कृष्णा बीन के यहां पहुंचे और वहां से अपनी चचेरी बहन धनेसरी देवी को नवमी के पूजा चढ़ावा को बुला कर घर लौट रहे थे, जहाँ रास्ते में वाल्मीकिनगर से बेतिया जाने वाली बस ने ठोकर मार दी। घटना के बाद बस ड्राइवर अपनी बस लेकर वहां से बगहा की तरफ भाग चला। 

सचिन अपने मां-बाप का सबसे बड़ा लड़का था। हालांकि वाल्मीकिनगर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

टिप्पणियाँ