डीजल पेट्रोल रसोई गैस के कीमत में हो रही लगातार वृद्धि एवं सुरसा की तरह तरह बढती महंगाई के खिलाफ भाकपा का जुलूस
बेतिया | भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लौरिया अंचल कमिटी की ओर से डीजल पेट्रोल रसोई गैस के कीमत में हो रही लगातार वृद्धि एवं सुरसा की तरह तरह बढती महंगाई के खिलाफ और महंगाई रोकने में सरकार की विफलता से आक्रोशित भाकपा कार्यकर्ताओं ने लौरिया बस स्टैंड चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर महंगाई विरोधी नारे लगाये तथा तेल एवं गैस कंपनियों पर नकेल कश कर डीजल पेट्रोल रसोई गैस के कीमत को कम करने की मांग की, मौके पर भाकपा अंचल सचिव गिरजा शंकर ठाकुर ने केन्द्र सरकार पर कारपोरेट घराने का पिछलग्गू होने का आरोप लगाया तथा गरीब विरोधी सरकार बताया।
नौजवान नेता तारिक अनवर ने कहा कि बेहिसाब बढती महंगाई लोगों के घर चलाने को कठिन कर दिया है, किसान नेता गंगा वर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार उसी रास्ते पर बढ़ रही है जिस रास्ते पर चलने से पडोसी देश श्रीलंका आज आर्थिक इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है भारत सरकार की आर्थिक नीति भी उसी दिशा में जाने का संकेत दे रही है
शंभू पाण्डेय, क्रांति देवी, सुशील, सहीत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें