रेड क्रॉस द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर व्याख्यानमाला एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन


बेतिया | रेड क्रॉस द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राज इंटर कॉलेज, बेतिया में इस वर्ष के थीम 'इनवेस्ट इन आवर प्लानेट' विषय पर व्याख्यानमाला एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एमजेके कॉलेज के रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमें हेल्दी प्लानेट और हेल्दी सोसाइटी के निर्माण के लिए ज्ञान, विज्ञान और नवाचार का इंवेस्टमेंट करना है। विशिष्ट वक्ता एमजेके कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सम्यक ने कहा कि पृथ्वी ग्रह और वायुमंडल को मानव सभ्यता के अनुकूल बनाने के लिए समन्वित रुप से सर्वदा प्रयासरत रहना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष व प्राचार्य हरिशंकर सिंह एवं रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद ने हरी-भरी पृथ्वी के निर्माण में हरसंभव कार्य करने की अपील की। 

विषय प्रवेश करते हुए जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि हमें अपने जीवन में इकोफ्रेंडली बिहैवीयर को अनिवार्य रुप से शामिल रखना होगा। कार्यक्रम को विज्ञान शिक्षक शिवचंद्र कुमार, आजीवन सदस्य बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, अरुण बरनवाल, क्षितिज व्यास आदि ने संबोधित किया। 

संचालन शिक्षक डॉ. राजेश कुमार चंदेल और धन्यवाद ज्ञापन आजीवन सदस्य लालबाबू प्रसाद ने किया। उपस्थित रेड क्रॉस टीम द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। मौके पर शिक्षक डॉ. राजकिशोर राम, बिरेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, रमेश चन्द्र सिंह, डॉ. राजू कुमार, डॉ. सुधांशु चतुर्वेदी, घनश्याम प्रसाद, इमामुल हक, सर्वेश कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, आशीष कु. शर्मा, खुशबू मिश्रा, छात्र आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ