बगहा के बथवरिया मे जाली नोट मामले में एक धराया, पुलिस कर रही है मामले की जांच

बगहा । बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र के जैनी टोला गांव में जाली नोट मिलने की मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा है। बथवरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि जाली नोट मामले में जैनी टोला गांव के सीएसपी संचालक प्रितम सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सीएसपी से दो लोगों ने पैसे का निकासी किया था। संचालक ने नकली नोट दे दिया था। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पिपरा गांव के सोनेलाल महतो की पत्नी बुना देवी ने थाना को एक लिखित आवेदन दी है। जिसके आलोक में एफ आई आर दर्ज की गई है। दर्ज एफ आई आर मे महिला का आरोप है कि 26 मार्च को प्रितम सिंह के यहां से पैसे की निकासी करने गई थी। तथा 10 हजार रुपये की निकासी किया। जिसमें से जैनी टोला निवासी हरिश्चंद्र यादव को 55 सौ रुपए दे दी । तथा 45 सौ रुपये की समान खरीद ली। अगले दिन हरिश्चंद्र यादव 25 सौ रुपए वापस लेकर आए और महिला से बताया कि यह सारा रुपया दो नंबर है।

टिप्पणियाँ