महगाई के खिलाफ माकपा और भाकपा ने जूलूस निकाला


बेतिया | माकपा और भाकपा की ओर से डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के साथ साथ जीवन के लिए अनिवार्य वस्तुओं की कीमत में सरकार द्वारा की गई अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ जूलूस निकाल कर बेतिया सोआबाबू चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया, दोनों दलों के नेताओं ने भारत जैसे गरीब देश में लगातार वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि किये जाने से आम आदमी का जीवन कष्ट मय होता जा रहा है, यहाँ तक कि बच्चों के किताब, कौपी के साथ साथ जीवनरक्षक दवाओं में भी वृद्धि कर दी गई, जिससे अब इलाज और पढाई दोनों महंगा हो गया, डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमत में वृद्धि से घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है, केन्द्र सरकार का बाजार पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है, देश में जनता कि सरकार न होकर कंपनियों की सरकार बन गई है जिन्हें आम जनता के जीवन से ज्यादा महत्व लाभ कमाना है, भाकपा माकपा ने संयुक्त रूप से महंगाई पर रोक लगाने और डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमत में हुई वृद्धि को वापस लेने के लिए अनवरत संघर्ष करने के लिए कटिबद्ध है, मौके पर सीपीएम के प्रभुनाथ गुप्ता, सीपीआई जिला सचिव ओम प्रकाश.क्रांति, माकपा के शंकर राव, सुशील श्रीवास्तव, आसमहम्मद, शंभु पटेल, रामेश्वर पटेल, राधेश्याम साहब, बाबूलाल साह मनोज कुशवाहा, सीपीआई के अंजारूल, कैलाश, सफेसर आदि उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ