सुप्रिया रोड स्थित राय ट्रेडर्स के मैनेजर पर बेटे के साथ मिल कर 7.66 लाख उड़ाने का एफआईआर दर्ज

घटना की जांच पड़ताल शुरू होते ही मैनेजर बीमार होने का नाम लेकर हुआ गायब

पहले भी मैनेजर पुत्र सचिन कुमार पर 87 हजार गायब करने का लगाया आरोप 

बेतिया। नगर के सुप्रिया रोड स्थित राय ट्रेडर्स के प्रोपराइटर व सीमेंट-छड़ के होलसेलर अभय कुमार राय ने अपने प्रतिष्ठान के आलमीरा में रखे 7.66 लाख गायब गायब करने की एफआईआर दर्ज कराई है। नगर पुलिस के कालीबाग ओपी में सौंपे आवेदन में व्यवसायी द्वारा बताया गया है कि टेलीफोन पर अन्य स्टॉफ द्वारा दुकान में बिक्री के रखे रुपये गायब होने के घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचने पर पाया कि कैशियर सह मैनेजर के पास चाभी रहने वाले मेन आलमीरा के अंदर का लॉकर खुला है। जबकि बाहर या गेट का कोई भी ताला टूटा नहीं है। वहीं मैनेजर सह कैशियर ज्ञान प्रकाश खूद गायब है। बुलाने पर बीमार होने की बात कहकर आने से इनकार कर दिया। उपरोक्त जानकारी के साथ घटना को पुलिस को सौपें आवेदन में अभय कुमार राय ने लिखित शिकायत की है। जिसके आधार पर आरोपित कैशियर ज्ञान प्रकाश (52) व उसके पुत्र सचिन कुमार (28) पर क्रमशः 7,66,900 तथा इससे पहले 76 हजार रुपये दुकान से पिता पुत्र द्वारा चोरी से उड़ाने की प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के कालीबाग ओपी में दर्ज कराई गई है। अपने आवेदन में अभय कुमार राय ने बताया है कि शनिवार 4 अप्रैल 2022 को उक्त रुपया हमारे ऑफिस के मुख्य आलमीरा में रखकर रोज की तरह चाभी लेकर नगर के टैगोर कॉलोनी निवासी कैशियर ज्ञान प्रकाश चला गया.रविवार को सुबह 8.49 पर पुनः ज्ञान प्रकाश द्वारा खोला गया। जबकि रविवार को व्यवसायी और अन्य स्टॉफ नहीं आये। 

सोमवार को सुबह करीब 8.30 पर दुकान से कुल 7.66 लाख का गबन कर लिया गया है।फोन पर सूचना पाकर पहुंचने पर ज्ञान प्रकाश बीमार होने की आड़ में अस्पताल में भर्ती हो गए है। अपने आवेदन में व्यवसायी श्री राय द्वारा इस 7 लाख 66 हजार 900 का गबन ज्ञान प्रकाश पर लगाया गया है। वही पूर्व में इसी दुकान से उनके 76,000 सचिन कुमार द्वारा चोरी कर लेने का खुलासा किया है।एफआईआर दर्ज होने के साथ ही पुलिस आरोपी पिता पुत्र की खोज पड़ गयी है।

टिप्पणियाँ