बेतिया पुलिस को मिली सफलता 24 घंटे के अंदर ही लूट के बाइक सहित एक गिरफ्तार


बेतिया | मंगलवार की रात्रि 09:30 बजे गोपालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवाघाट पुल के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा चाकु का भय दिखाकर 01 हिरो होण्डा (स्पलेण्डर) गाड़ी एवं 26 हजार रूपया लूट लिया गया । इस संबंध में गोपालपुर थाना काण्ड संख्या-50/ 2022 दिनांक 13.04.2022, धारा 392 / 414 भा0द0वि० दर्ज किया गया काण्ड के उदभेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये छापामारी कर दिनांक बुधवार की सुबह ही घटना में संलिप्त अपराधकर्मी आयुष कुमार पाठक, पिता-दीपक पाठक, सा०-परूकिया, थाना- चनपटिया, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया को लूट की मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। स्वीकारोक्ति बयान के दौरान इनके द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये उक्त घटना में दो अन्य अपराधकर्मियों की संलिप्तता की बात बताई गई है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ओके जानकारी बेतिया पुलिस कप्तान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है

पकड़े गये अपराधकर्मी से जप्त सामग्रियों में लूटी गई मोटसाइकिल 01, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल :- 01 | पकड़े गये अपराधकर्मी काश्रअपराधिक इतिहास : बेतिया मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-657 / 20. दिनांक 10.10.2020, धारा-399 / 402 भा0द0वि0 एवं 25 (1 बी०) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट छापामारी दल में 

 मुकुल परिमल पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर । पु०नि० मुनीर आलम, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, बेतिया। पु०अ०नि० राजरूप राय, थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना , पु०अ०नि० राजीव कुमार रजक, प्रभारी तकनीकी शाखा बेतिया, पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया, पु०अ०नि० गोविन्द ओझा, गोपालपुर थाना ,श्रपरिoपुoअoनि० विपिन कुमार, गोपालपुर थाना , स०अ०नि० महेन्द्र राम गोपालपुर थाना 9. स०अ०नि० कामेश्वर प्रसाद गौतम, गोपालपुर थाना, सिपाही- बब्लू कुमार / राज कुमार / राकेश / हितेश कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया। चा०सि० रोहित कुमार एवं थाना सशस्त्र बल, गोपालपुर थाना बेतिया आदि शामिल रहे.

टिप्पणियाँ