तीन लोडेड ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, 13. जिन्दा कारतुस, सहित छह अपराधी गिरफ्तार


बेतिया। गुप्त सूचना के आधार नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जिला परिषद् कार्यालय कैम्पस में बेतिया पुलिस ने छापामारी कर 3 लोडेड ऑटोमेटिक देसी पिस्टल, 13. जिन्दा कारतुस, 5 मोबाईल, 03 डायर चाकु सहित पांच अपराधकर्मियो को गिरफ्तार किया है। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए बेतिया पुलिस कप्तान ने बताया कि सोमवार को गुप्त कि बेतिया नगर थानान्तर्गत जिला परिषद कार्यालय, बेलिया में परिषदीय सैरात की बन्दोबस्ती का निलामी में कुछ लोग अवैध हरवे हथियार से लैस होकर निलामी की बोली में रंगदारी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से इक्कठा हुए है। 

प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कार्यालय के परिसर में छापामारी कर छापामारी कर 3 लोडेड ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, 13. जिन्दा कारतुस, 5 मोबाईल, 03 डायर चाकु सहित पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में बेतिया नगर थाना कांड संख्या 236/2022 दिनांक 04.04.2022 धारा-143/384/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।गिरफ्तार अपराधर्कियों में कोईरी टोला वार्ड नं0-37, थाना- बेतिया नगर के अनुज कुमार सिंह, कुमार शुभम सिंह, दोनो पिता-शम्भू सिंह, गंडक कॉलोनी, थाना- मुफ्फसिल बेतिया के प्रिंस कुमार, पिता चन्द्रभूषण प्रसाद, नौरंगाबाग, थाना-बेतिया नगर के राहुल कुमार, पिता राजीव रंजन, चनपटिया वार्ड नं0-17. थाना- चनपटिया के गुलशन कुमार राय, पिता जय नारायण राय, सभी जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं बगहा थाना- बगहा, जिला-बगहा आदित्य कुमार पिता कमल यादव आदि शामिल है। छापामारी दल में मुकुल परिमल पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, सद्दाम हुसैन, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, बेतिया,. पु०अ०नि० मो० मुमताज आलम, नगर थाना, बेतिया,. पु०अ०नि० अनिरूद्व कुमार पंडित, नगर थाना, बेतिया, पु०अ०नि० महावीर मिश्रा, नगर थाना बेतिया,. परि० पु०अ०नि० ऋतुराज जयसवाल, नगर थाना, बेतिया, स०अ०नि० पंकज कुमार सिंह, नगर थाना, बेतिया सहित थाना सशस्त्र बल, नगर थाना, बेतिया पुलिस कर्मी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ