पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए जाम को हटाया तथा यातायात हुआ सुचारू
मझौलिया । मंगलवार की अहले सुबह किसान अपने खेत मे पानी पटाने जा रहे थे।उसी क्रम में मोतिहारी के तरफ से आ रही अनियंत्रित दूध लदे पिकअप ने रौंद डाला । मृतक की घटना स्थल पर हुई मौत । आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 727 को किया जाम ।
पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए जाम को हटाया तथा यातायात हुआ सुचारू ।
यह मामला जौकटिया मदरसा चौक एनएच 727 का । सूचना पाकर मझौलिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक शेख हसन जान की शव को अपने कब्जे लिया ।अपनी सूझ बूझ से आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और यातायात को सुचारू रूप से बहाल करा दिया । इस संदर्भ में इंस्पेक्टर साह थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक जौकटिया पंचायत वार्ड नं 1 निवासी शेख हसन जान का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच कॉलेज भेज दिया । वही दूध लदी पिकप का रजिस्ट्रेशन न BR 29 GB -2132 को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया ।जो अनियंत्रित होने के चलते एनएच 727 जौकटिया मदरसा चौक के समीप पलट गई थी ।तथा चालक भागने में सफल रहा ।इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई । उधार परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें