आज चौथी मर्तबा बिहार बोर्ड ने फिर अपना इतिहास रचा है, 19 दिनों के अंदर इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया.
बता दें कि बिहार में कुल 13 लाख 46 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए, आर्ट्स में 4,33,565 लड़कियां थी इनमें 3,52,398(81.28%) पास हुई.
छात्राओं के आंकड़े इस प्रकार हैं
- कॉमर्स में 20,642, पास 19,402(93.99%),
- साइंस 1,87,408 पास 1,56,864(83.70),
- वोकेशनल 214 पास 153(71.50%)
- कुल 6,41,829 पास 5,28,817(82.39%)
छात्रों की आंकड़े इस प्रकार हैं
- कुल छात्र आर्ट्स में 2,63,521 पास 2,02,023(76.66%)
- कॉमर्स में 399995 पास 35403-88.52%,
- साइंस कूल 380065 पास 296039-77.89%
- वोकेशनल 339 पास 275-81.12
- कुल छात्र 683920 पास 53740-78.04
आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज 482(96.40%), साइंस में नवादा के सौरभ कुमार 472(94.4%) एवं कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता पटना के 473(94.60%) अंक प्राप्त कर एक रिकॉर्ड बनाया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें