बिहार में यूपी और नेपाल से ब्याह कर आने वाली महिलाओं को भी पंचायत चुनाव में आरक्षण का लाभ दे सरकार : विधायक

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अतिपिछड़ा वर्ग के साथ छल कर रहीं हैं नीतीश सरकार : वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता

बेतिया | बिहार में यूपी और नेपाल से ब्याह कर आने वाली अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति व अति पिछड़ा वर्ग के महिलाओं को भी पंचायत चुनाव में आरक्षण का लाभ सरकार नहीं दे रहीं हैं, जिसके कारण उक्त श्रेणी के सैकड़ों सुयोग्य महिला अभ्यर्थी पंचायत चुनाव में आरक्षण के अधिकार से बंचित हो जाती हैं, उक्त अधिकार को सरकार बहाल करें इस सवाल को भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बिहार विधानसभा में शून्य काल में उठाया।

माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बाल्मीकि नगर से लेकर पुरब पश्चिम बंगाल के सीमा तक तो दूसरी तरफ, बाल्मीकि नगर से दक्षिण कैमुर होतें झारखंड तक हर साल यूपी और नेपाल से हजारों महिलाऐं ब्याह कर बिहार आती है, और बिहार के होकर रह जाती है, और इसी मिट्टी में दफन हो जाती है तभी यह सरकार इन उक्त श्रेणी के महिलाओं को आरक्षण का लाभ नहीं दे रहीं हैं, उक्त श्रेणी के महिलाओं को आरक्षण के अधिकार छोड़ अन्य सभी अधिकार मिला हुआ है, जैसे समान्य सीट पर चुनाव लड़ने, वोट करने,सम्पत्ति रखने आदि आदि, भाजपा- जदयू सरकार से माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने इस दिशा में पहल करते हुए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं भी आरक्षण का लाभ दिया जाए, अगर कोई कानूनी अडचन हो उसे भी दूर करने की मांग किया।

माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार ऐसा करने की फैसला कर देती है तो अभी बिहार होने जा रहा नगर पंचायत, नगर परिषद नगर पालिका और नगर निगम चुनाव में भी यूपी और नेपाल से ब्याह कर आने वाली अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा, अगर नीतीश सरकार यूपी और नेपाल से ब्याह कर आयी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अतिपिछड़ा वर्ग के महिलाओं को पंचायत चुनाव में लाभ नहीं देतीं हैं तो इससे बड़ा धोखा और क्या होगा।

टिप्पणियाँ