हड़ताल के दूसरे दिन आक्रोशित हडताली मजदूरों ने स्टेशन चौक पर घंटों एन एच जाम



बेतिया | हड़ताल के दूसरे दिन आक्रोशित हडताली मजदूरों ने स्टेशन चौक पर घंटों एन एच जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाते रहें, हडताली रसोईया, सेविका सहायिका, आशा ने कहा कि हजार पन्द्रह सौ रूपये में इस महंगाई में घर कैसे चलेगा, सरकार हमलोगों का मानदेय नहीं बढ़ा रहीहै और हम लोग भूखमरी के कगार पर है, सरकार सभी योजना कर्मियों को कम से कम26000 हजार मानदेय देने की घोषणा करे, मजदूरों पर तरह तरह से जूल्म ढाये जा रहे हैं, सरकार मजदूरों कि बात सुनने को तैयार नहीं है, इसलिए दो दिनों के इस हड़ताल के माध्यम से हमलोग गूगीं बहरी सरकार को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए सडकों पर उतरे हैं, यदि दो दिवसीय हड़ताल से सरकार नहीं चेतती तो हमलोग लम्बी लड़ाई के लिए सडकों पर उतरने के लिए तैयार है, घंटों एन एच जाम होने से गाडियों की लम्बी कतार स्टेशन चौकसे हरिबाटिका तक तथा छावनी तक लग गया, लेकिन सरकार के मजदूर विरोधी चार लेबर कोड से बौखलाये मजदूरों रोड जाम कर नारा लगाते रहें.

टिप्पणियाँ