बगहा के रायबारी महुअवा स्थित मसान नदी मे पूल निर्माण नही होने से सीएम को भेजा लोगों ने त्राहिमाम पत्र

बांस के पुल द्वार नदी पार करती जीप


बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुअवा पंचायत स्थित मसान नदी मे पूल निर्माण कार्य कराने की मांग जोर पकडने लगी है। इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया मो आजाद समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने सुबे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिलाधिकारी प चम्पारण को मसान नदी मे पुल निर्माण कार्य कराने को लेकर त्राहिमाम पत्र भेज कर शीध्र ही पूल निर्माण कार्य कराने की मांग की है। 

पंचायत के मुखिया मो आजाद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष नौशाद अहमद, उप सरपंच अताउरहमान, समाजसेवी आरिफ रज्जा, शंभू यादव, नसीम अख्तर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दिलशाद अहमद समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि मसान नदी मे पूल नही होने से आवागमन की काफी परेशानी बढ गई है। तथा रामनगर सुगर मिल समेत अगल बगल के गांवों की दुरी काफी बढ जाने से परेशानी काफी बढ गई है। उन्होंने बताया कि मसान नदी मे पूल निर्माण कार्य कराने को लेकर स्थानीय सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक सहित एमएलसी  व विभागीय अधिकारियों से समस्या के मद्देनजर कईयों बार अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा। उन्होंने बताया कि आवागमन के लिए मसान नदी मे चचरी पूल बना कर आवागमन बहाल किया जाता है। लेकिन जब मसान नदी मे बाढ आ जाने से चचरी पूल मसान नदी के पानी के साथ ही बहा ले जाता है। समस्या लगातार बनी हुई है। 

मुखिया ने बताया कि  मसान नदी मे बना चचरी पूल से वाहनों को आने जाने मे दुर्घटना को दावत देना जैसा साबित हो रहा है। कभी भी चार चक्का वाहन चचरी पूल मे ध्वस्त हो सकता है। बावजूद भी चालक अपनी जान हथेली पर लेकर बांस की बना चचरी पूल पार करने पर विवश है। उन्होंने सुबे की सरकार,  विभागीय मंत्री समेत जिलाधिकारी प चम्पारण एसङीएम बगहा  से शीघ्र ही मसान नदी मे पूल निर्माण कार्य कराने की मांग की है। ताकि मसान नदी के किनारे बसे लगभग आधा दर्जन पंचायतों के लोगों को आवागमन की परेशानी नही रहे।

टिप्पणियाँ