आर्केस्ट्रा से नाबालिग लड़कियां कराई गई आजाद

बाल तस्करी करने वाले एक महिला समेत तीन लोग हुए गिरफ्तार

बेतिया एसपी को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग दिल्ली ने एक पत्र द्वारा सूचित किया था कि नौतन में करीब 15 नाबालिक लड़कियां कैद करके रखी गई है.



बेतिया और नौ तन के एन जी ओ के सहयोग से मंगल की रात पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर दो पुरुष तथा एक महिला बाल तस्कर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की, इनसे मिले सुराग के आधार पर करीब 5 लड़कियों को भी बरामद किया गया है इस संदर्भ में मामला दर्ज करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है

मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग लड़कियों को कैद कर जबरन उन्हें जिस्मानी तकलीफ देकर आर्केस्ट्रा एवं अन्य कामों में लगाया जाता है.

इस रेस्क्यू में पुलिस ने चार नाबालिक लड़कियां और एक नाबालिग लड़के को बरामद किया है नौतन के बनहवरा बाजार में पन्नालाल सहनी के घर पर एक नाबालिक को बरामद किया गया जिसे 2019 में बहला कर यहां लाया गया था, और उससे जबरन आर्केस्ट्रा में काम लिया जाता था, उसे कैद करके बहुत सावधानी के साथ रखा गया था उसके घर वालों को भी इसकी खबर नहीं थी उसे जिस्मानी तकलीफ भी दी जाती थी मंगलपुर डबरीया में अखिलेश के घर से तीन नाबालिग लड़की, एक नाबालिक लड़का को भी रेस्क्यू किया गया, तीन बाल तस्कर पन्नालाल सहनी ,पूजा देवी और अखिलेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है लड़कियों ने पत्रकार को बताया कि उन्हें जबरन मारपीट कर आर्केस्ट्रा में अश्लील डांस कराने को मजबूर किया जाता रहा है.

बेतिया एसपी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है जिसमें नौतन थाना अध्यक्ष खालिद अख्तर, टीम में शामिल पुलिसकर्मी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार ,अलफ्रेड विलियम, रेखा देवी ,मानव व्यापार निरोधक के प्रभारी राजीव कुमार महिला थाना अध्यक्ष राणा रणविजय कुमार, सुधा कुमारी, की भूमिका काफी सराहनीय रही है।



टिप्पणियाँ