बेतिया। नवीन तकनीक से रूबरू होकर मत्स्य कृषकों की आमदनी होगी दोगुनी, आत्मनिर्भर होंगे मत्स्य कृषक। उक्त बातें पीयूष रंजन, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ने 60 सदस्यी मत्स्य कृषकों की दो दिवसीय भ्रमण दर्शन बस को हरी झंडी दिखाने के दौरान मत्स्य कृषकों को संबोधित करते हुए कहीं ।
आगे उन्होंने कहा कि इस नवीन तकनीक से मत्स्य कृषक बायो फ्लॉक, चौर विकास मुर्गी पालन, बटेर पालन आदि हो रहे नए तकनीकी में जानकारी लेंगे और इससे जागरूक होकर अपने इस जीवन में उतारे और अपने आमदनी को बढ़ाएं आगे उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय भ्रमण दर्शन में दो मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सीताराम कुमार और भरत पटेल की देखरेख में दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा । इस मौके पर विकास कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी,जया भारती मत्स्य विकास पदाधिकारी ,कनीया अभियंता हरेंद्र प्रसाद,एव विभाग के सभी कर्मी मौके पर मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें