दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी प्रदान करने के उद्देश्य से यूडीआईडी परियोजना का कार्यान्वयन सशक्तिकरण विभाग समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रायल भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके लिये बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि अब तक जिला में लगभग 56229 दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है।जिसमे से 11316 दिव्यांगजनो को यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया गया है।
राज्य सरकार ने 01/04/2021 से ऑफ लाइन निर्गत दिव्यांग प्रमाणपत्र को अमान्य करार दिया गया है। जिसके कारण इस कार्ड पर मिलनेवालाई सरकारी सभी लाभ बंद हो गई थी। राज्य सरकार ऑफ लाइन की समस्या को दूर करने के लिए सभी प्रखंडो में शिविर लगा कर दिव्यंगजनो के ऑनलाइन कागजात जमा लिया जा रहा है।
दिव्यंगजनो को अपना ऑफ़ लाईन दिव्यांग प्रमाणपत्र,फोटो,आधार, मोबाईल न.आवास से सम्बंधित प्रमाणपत्र जमा कर पंजीकरण किया गया। जिसमे बेतिया प्रखंड के सैकड़ों दिव्यांग महिला व पुरुष का सत्यापन कार्य हुआ।
300 दिव्यांग महिला व पुरुष का कार्ड बनानें के लिये ऑपरेटरों द्वारा उनके सारे कागजातों को ऑनलाइन किया गया। विशेष शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा कार्यपालक सहायक के लिये अलग काउंटर की भी व्यवस्था की गई थी।
शिविर में कर्मी विक्रम राम, दिनेश चौधरी, कृष्णा माझी, सुमन कुमारी, सीमा कुमारी, सिला कुमारी व जय प्रकाश कुमार ने दिव्यंगों को बिना कोई परेशानी के उनके काम किये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें