पश्चिम चंपारण की धरती पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का हुआ भव्य स्वागत

केंद्रीय मंत्री और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने की सचिव नंदकिशोर यादव के कार्यों की तारीफ

बेतिया | चंपारण की ऐतिहासिक धरती पर भारत सरकार के मंत्री आरसीपी सिंह के आगमन को लेकर प्रदेश संगठन सचिव बिहार समाज सुधार सेनानी के सचिव नंदकिशोर यादव द्वारा श्रीपुर चौक पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 

सचिव नंदकिशोर यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के आने से संगठन में नया जोश और उत्साह पैदा हुआ है। कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री को फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश संगठन सचिव नंदकिशोर यादव ने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए उनके निराकरण की मांग की । 

केंद्रीय मंत्री ने श्री यादव को बहुत जल्द क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण का आस्वाशन दिया । अपने स्वागत से गद गद भारत सरकार के मंत्री आर सी पी सिंह ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले में आने का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल मे पार्टी कार्य कर्ताओं एवं समर्थकों की हुई आकस्मिक निधन एवं उनके सुख दुख में शामिल होना है । उनके परिजनों से मिलकर उनका साहस और हिम्मत बढ़ाना है। 

सहायता करना मानवीय कदम है । इस मौके पर उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह , शुभम कुमार , ओम प्रकाश शर्मा , संदीप कुमार , सुरेश यादव , राज किशोर महतो , राजन शर्मा श्यामबाबू शर्मा ,भोला यादव , विशाल कुमार , दीपरंजन कुमार उपस्थित थे । 

सचिव नंदकिशोर यादव द्वारा समाज सुधार सेनानी बिहार पटना के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज प्रधान महासचिव मुकेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष नेहा निश्चल मीनू पटेल मुखिया पिंटू सिंह तथा रवि सिंह को अंग वस्त्र प्रदान कर और माला पहना कर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। साथ ही अध्यक्ष जितेंद्र नीरज द्वारा प्रदेश संगठन सचिव नंदकिशोर यादव को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा बतौर कार्यकर्ता संगठन मजबूती में उनकी योगदान की तारीफ की गई।

मंत्री का स्वागत करते लोग


टिप्पणियाँ