शिलान्यास के तीन साल बाद भी नहीं शुरू हुआ बगहा आरओबी का निर्माण : विधायक

सिर्फ शिलान्यास कर 2019-2020 एवं अब 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता से वोट लेने की फिराक में हैं केन्द्र सरकार : वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता

बेतिया | 2019 लोकसभा चुनाव से ढीक पहले मोदी सरकार द्वारा 11 फरवरी 219 को एनएच बीके 28 बगहा (किलोमीटर 91) में पहुंच पथ के साथ आरओबी और मंगलपुर (किलोमीटर 94) में पहुंच पथ समेत आरओबी का शिलान्यास किया गया था, मगर तीन साल बाद भी दोनों ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, मोदी सरकार सिर्फ शिलान्यास कर 2019 लोकसभा , 2020 बिहार विधानसभा एवं अब फिर 2024 लोकसभा, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में जनता से वोट लेने की फिराक में हैं।

उक्त ब्यान भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहीं, भाकपा माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बिहार विधानसभा में भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार से लिखित रूप में जब सवाल पूछा कि क्या यह बात सही है कि पश्चिमी चंपारण जिला में सरकार द्वारा 11 फरवरी 219 को एनएच बीके 28 बगहा (किलोमीटर 91)में पहुंच पथ के साथ आरओबी और मंगलपुर (किलोमीटर 94) में पहुंच पथ समेत आरओबी का शिलान्यास किया गया था तो सरकार ने तो स्वीकार किया, मगर जब आगे माले विधायक ने पूछा कि क्या यह बात सही है कि उक्त दोनों आरओबी का निर्माण कार्य आज तीन साल बाद भी प्रारंभ नहीं हो सका है जबकि उक्त दोनों आरओबी स्थलों की रेलवे गुमटी पर दिन भर गन्ना लदी गाडियों और अन्य सवारियों का जाम लगा रहता है जिससे स्थानीय नागरिकों सहित बाल्मीकि नगर जाने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी होती है अगर उपयुक्त दोनों खंडों के उत्तर सकारात्मक है तो सरकार कब तक दोनों आरओबी का निर्माण कार्य कराने का विचार रखती है, नहीं तो क्यों ? सरकार ने लिखित जबाब दिया है की राष्ट्रीय उच्च पथ सं 227 (28 बी) के किलोमीटर 91 बगहा एवं किलोमीटर 94 (मंगलपुर) में आरोपी के निर्माण हेतु को संवेदक को कार्य आवंटित किया जा चुका है, दोनों के निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य क्रमशः अक्टूबर 3023 एवं मार्च 2024 तक है, माले विधायक ने कहा कि मोदी सरकार विकास के नाम पर कुछ निर्माण कार्य नहीं किया है, सिर्फ जनता के भावनाओं के साथ सिर्फ खिलवाड़ करना जानती है,जैसे अच्छे दिन, सबके बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये भेजने, नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म करने, हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने जैसे लोकलुभावन नारा देकर जनमत को मोदी सरकार ने धोखा दिया है, इस लिए इस सरकार से सतर्क रहने को कहा।

टिप्पणियाँ