घर छोड़कर भागें लोग आकर अपने-अपने घरों में रामनवमी जैसे त्यौहार मनाए भाकपा माले
बेतिया। बलथर कांड के बाद करीब एक पखवाड़े होने जा रहा है, बलथर, आर्यानगर आदि गांव के सैकड़ों लोग माल मवेशी के साथ अपने गाँव छोड़ अंयत्र ठहरे हुए हैं, ऐसे में जिला प्रशासन और सरकार शांति अमन का माहौल बनाए जिससे रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर लोग अपने-अपने घरों में आकर रामनवमी मनाएं, उक्त बातें भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुनील कुमार राव ने व्यान जारी कर कहा कि होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार से लोग बंचित हो गयें, अब रामनवमी में उन्हें घर वापसी व शान्ति बहाल करने की नीतीश सरकार गारंटी करें भाकपा माले नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना के वजह से सैकड़ों निर्दाेष ग्रामीण सहमे हुए हैं, प्रशासन और सरकार विश्वास का माहौल कायम करने की ईमानदार कोशिश करें तथा लाउडस्पीकर से व्यापक प्रचार प्रसार कराये, जिससे लोगों में पुलिस का खौफ कम हो, भाकपा माले ने क्षेत्र के शांति अमन और न्याय प्रिय लोगों को सामने आकर पुलिस पब्लिक के बीच की दूरी को मिटाने का आह्वान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें