देश की सेवा के लिए फिजिकल प्रशिक्षण ले रही है थारू समाज की लड़कियां

नरकटियागंज। थरुहट बहुल इलाकों की लड़कियां अपनी घर छोड़ अब शहर के तरफ देश के लिए अपने दिलों में जज्बा लिए निकल पड़ी है। दर्जनों की संख्या में लड़कियां प्रतिदिन फिजीकल ट्रेनिग ले रही है ताकि आर्मी और पुलिस बनकर माँ बहनों को महफूज रख सके जिसको लेकर लड़कीया सोल्डर एकेडमी में फिजिकल प्रशिक्षण ले रही है। 

लड़कियां ट्रेनिग लेकर बिहार पुलिस में जाना चाहती है कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार द्वारा इस वर्ष 200 से लेकर 250 ग्राम वेट कम होने को लेकर कई अभियर्थियों का सेलेक्शन नही हो सका है, जिससे नाराज कुछ अभियर्थियों ने कहा है कि सरकार आयेदिन महिला उत्थान के लिए कार्य करती है लेकिन महज चंद वजन को लेकर महिला अभ्यर्थियों का सपना चकना चूर हो जा रहा है, जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार से नियमित वजन को हटाने की मांग की है। वजन घट व बढ़ सकता है ताकि अभ्यर्थियों का सपना चकनाचूर न हो। 

अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि हम लोग पहाड़ी छेत्र से विलोंग करते हैं, पहाड़ी इलाका होने के कारण हमलोगों का कद और वजन में कमी आती है। सरकार से यह भी मांग रखा है कि यदि फिजिकल ट्रेनिंग के लिए कुछ और समय मिल जाये तो हमलोग उस मानक में शामिल हो सकते हैं। यह सभी जानते हैं कि थरुहट की लड़कियां काफी मेहनती होती है। बहाली के समय इन लड़कियों के लिए हाइट या वजन को विशेष महत्व नहीं दिया जाए तो बाकी प्रक्रिया से आसानी से निपट सकतीं है।

टिप्पणियाँ