सड़क निर्माण कार्य में अनियमिता को देख भडके ग्रामीणों


लौरिया। प्रखंड के गोनौली डुमरा पंचायत के परोराहा से बढ़ई टोला जाने वाला मुख्य सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री सम्पर्क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में सिकरहना नदी का लोकल बालू प्रयोग करने पर संवेदक के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बवाल काटा। 

वही ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाते हुए बताया कि मनमानी तरीके से सड़क निर्माण कार्य आठ बजे रात तक किया जा रहा है, जबकि देश आजादी के बाद पहली बार सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमे गुणवक्ता पूर्ण कार्य नही हो रहा है। 

इधर सड़क निर्माण कार्य मे संवेदक से सोन सेन्ड बालू का उपयोग करने पर ग्रामीण घंटो निर्माण कार्य बाधित कर अड़े रहे। इधर ग्रामीणों के आरोप पर संवेदक द्वारा सोन सेन्ड बालू का उपयोग कर पुनः सड़क निर्माण कार्य करने की बात पर ग्रामीण हटे। मौके पर संजय मल, विकास मिश्रा, पप्पू यादव, सतीश कुमारलालबाबु कुमार सुमित यादव हिरामन यादव, राजेश यादव, संजय यादव, निराला सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ