यूक्रेन में फंसे जिलेवासियों के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन गंभीर।

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया

यूक्रेन में फंसे जिलेवासियों के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन गंभीर।

सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत किये जा रहे हैं लगातार प्रयास।

मेडिकल स्टूडेंट के परिजनों के लगातार संपर्क में हैं जिले के वरीय अधिकारी।

परिजनों के घर पर जाकर ली जा रही है पल-पल की जानकारी, की जा रही है सहायता।

बेतिया। रूस एवं यूक्रेन युद्ध संकट के कारण पश्चिमी चम्पारण, बिहार के छात्रों/अन्य निवासियों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इनमें सभी मेडिकल के स्टूडेंट हैं, जो यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।

मेडिकल स्टूडेंट को यूक्रेन से सकुशल घर वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा संचालित किया गया है। ऑपरेशन गंगा के तहत उन्हें नई दिल्ली तक वायुयान के माध्यम से लाया जा रहा है और फिर वहाँ से उन्हें उनके घर तक पहुँचाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा नई दिल्ली से पटना, बिहार के लिए एयर टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है। पटना से गंतव्य तक जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है।

यूक्रेन में फंसे सभी मेडिकल स्टूडेंट को पश्चिमी चम्पारण जिले में सकुशल लाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन गंभीर है तथा इस संदर्भ में लगातार प्रयास कर रही है। राज्य के अन्य जिलों में कई छात्रों/अन्य निवासियों को सकुशल लाया भी गया है। इसी तरह पश्चिमी चम्पारण के एक मेडिकल स्टूडेंट को सकुशल उनके घर तक पहुंचा दिया गया है और जिले के लोगों को भी लाने हेतु कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा आपदा प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि उक्त घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए रखें और यूक्रेन में फंसे मेडिकल स्टूडेंट के परिजनों से लगातार संपर्क बनाये रखें। साथ ही जिले के अन्य वरीय अधिकारियों को भी उनके परिजनों से लगातार संपर्क में रहने तथा प्रत्येक गतिविधि की जानकारी प्राप्त करते रहें।

आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त सहित अन्य वरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह टीम संबंधित मेडिकल स्टूडेंट के घरों पर जा रही है एवं उनके परिजनों से पल-पल की गतिविधि की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा उन्हें हर संभव सहायता पहुँचायी जा रही है।

रूस एवं यूक्रेन युद्ध संकट के कारण पश्चिमी चम्पारण, बिहार के छात्रों/अन्य निवासियों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति निम्न सहायता नंबर पर संपर्क कर सकते है।

इस संबंध हेल्प लाईन नम्बर इस प्रकार हैं- 

पश्चिमी चम्पारण, बेतिया आपातकालीन संचालन केंद्र-

दूरभाष संख्या-06254247002.

फैक्स संख्या-062542427003.

ईमेल- deoc-bettiah@bihar.gov.in


राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र- 

0612 - 2294204.


आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना- 

(Toll-Free No.) 0612-1070.

ईमेल- seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in

Mobile +917070290170.

बिहार भवन, नई दिल्ली-

 +917217788114.

ईमेल- rescm-bi@nic.in

विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली-

(Toll Free No.) 1800118797

+911123012113

+911123014104

+911123017905

+911123088124

ईमेल- situationroom@mea.gov.in

टिप्पणियाँ