डाटा ऑपरेटर ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर लगाया रिश्वतखोरी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

जिलाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कर कारवाई करने की किया मांग

योगापटटी- समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र योगापटटी में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत सुनील चंद्र पांडेय ने बुधवार को जिलाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को आवेदन देकर योगापटटी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार पर रिश्वतखोरी करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत आवेदन देकर किया है।

दिए आवेदन में डाटा ऑपरेटर सुनील चंद्र पांडेय ने बताया है कि वह विगत 14 वर्षों से योगापटटी स्वास्थ्य केन्द्र में डाटा ऑपरेटर का कार्य करते चला आ रहा है। माह 19 नवंबर 21 को डा. शैलेन्द्र कुमार चिकित्सा पदाधिकारी का चार्ज लिए है, तभी से मुझे ये मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार के द्वारा बोला जाता है कि आप जिस कार्य में पैसा उगाही करके दो, आगे उसने बताया कि एक बार मुझसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार 10 हजार रूपये की मांग की।

वह बार बार लोगों से प्रताड़ित होने के डर से घर से लाकर दस हजार रुपये दिया ताकि अब वह प्रताड़ित नही करेगें, लेकिन उनकी यह रवैया रूका नही उनके द्वारा दर्जनों लोगों के बीच मे डाटा फटकार करना बार बार मानसिक रूप प्रताड़ित करना और धमकी भरे अवाज में चिकित्सा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार द्वारा कहा जा रहा है कि तुम्हारा नौकरी में 1 घंटा में खा सकता हुं, दसरे ब्लॉक में भेजवा दुंगा, इतना ही नहीं अपने होने वाली पत्नी जिसको कस्टम कमीशनर बताते हुए सीएस और जिलाधिकारी तक पहुंच होने की भय दिखाया जा रहा है, उसने आगे बताया है कि जब से वह इस समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत हैं उस समय से लेकर अभी तक का मिले कार्य का संपादन ससमय करता आ रहा है, जिसका प्रमाण जिला स्वास्थ्य समिति के पास भी है, उसने मांग किया कि जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी इसको गंभीरता से जांच कराते हुए दोषी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार पर न्याय संगत कारवाई करे ताकि वह अपना कार्य भयमुक्त होकर कर सके।

टिप्पणियाँ