असामाजिक तत्वों पर रखें कड़ी नजर, गड़बडी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर नजर बनायें रखें साईबर सेल
दंगा निरोधी दस्ता, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस, क्विक रिस्पान्स टीम को अलर्ट मोड में रहने का निदेश
संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग एवं छापेमारी अभियान चलाने का निदेश
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि होली, शब-ए-बरात, रामनवमी सहित आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय तथा गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
गड़बड़ी करने वाले एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। इसको लेकर किसी प्रकार की लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज अधिकांशतः जगहों पर होलिका दहन करने की सूचना प्राप्त है। होलिका दहन को लेकर पूरी तरह मुस्तैदी बरतनी है ताकि असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं करें। उन्होंने कहा कि होली एवं शब-ए-बरात के अवसर पर विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखनी है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों को थानावार/प्रखंडवार चिन्हित करते हुए दक्ष दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर हर हाल में उपस्थित रहकर सजगता के साथ ड्यूटी करेंगें। उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति की जांच करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि होली को लेकर शराब कारोबारियों के एक्टिव होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसे हर हाल में रोकना है। सभी अधिकारी, पुलिस अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहकर लगातार छापेमारी अभियान, पेट्रोलिंग करें। किसी भी सूरत में शराब का कारोबार करने वाले, पीने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। विधिसम्मत सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि लगातार पेट्रोलिंग एवं छापेमारी अभियान चलाया जाय। इस हेतु सभी आवश्यक संसाधनों सहित ड्रोन, बोट, नाव आदि उपलब्ध है। उन्होंने निदेश दिया कि रात्रि में भी बोट आदि के माध्यम से पेट्रोलिंग कराना सुनिश्चित किया जाय।
बोट पर सर्च लाईट आदि आवश्यक संसाधनों की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर ड्रॉप गेट का निर्माण कर एक्सटेंसिव वाहन/शराब जांच/वीडियोग्राफी आदि करायी जाय। आवश्यकतानुसार ड्रॉप गेट पर लगातार रोको-टोको अभियान चलाया जाय। हर आने-जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की तलाशी, पूछताछ सुनिश्चित किया जाय। साथ ही ऐसे स्थलों पर प्रशासन एवं पुलिस का फ्लैग/फुट मार्च अनिवार्य है। सभी एसडीएम एवं एसडीपीओ स्वयं ऐसे स्थलों का निरीक्षण करेंगे तथा नजर बनाये रखेंगे। उन्होंने कहा कि होली एवं शब-ए-बरात को लेकर जिलास्तर, अनुमंडल स्तर पर 24×7 कंट्रोल रूम की व्यवस्था कर ली जाय।
आपात स्थिति से निबटने हेतु पर्याप्त संख्या में दंगा निरोधी दस्ता, क्यूआरटी का निर्माण, मजिस्ट्रेट, एंबुलेंस, चिकित्सा दल, एसडीआरएफ, वज्रा, फायर बिग्रेड, टीयर गैस पार्टी आदि की व्यवस्था कर ली जाय। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि आ-सूचना संग्रहण पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। डीजे संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध है। किसी भी परिस्थिति में डीजे का संचालन नहीं होना चाहिए। साथ ही अश्लील गानों पर भी रोक लगायी जाय। डीजे संचालकों के साथ ससमय बैठक कर ली जाय तथा पीआर बान्ड भरवाया जाय।
उन्होंन कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भी विशेष नजर बनाये रखने की आवश्यकता है। इस हेतु साईबर सेल पूरी तरह सचेत होकर कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार के अफवाहों के फैलने पर तुरंत अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। किसी भी प्रकार के अफवाह के खंडन हेतु त्वरित कार्रवाई की जाय। साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति में सोशल मीडिया पर अफवाहों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संवादों पर रोकथाम लगाने हेतु धारा-144 दंड प्रक्रिया संहिता के अधीन कार्रवाई की जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, नंदकिशोर साह, सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी एसएचओ आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें