राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हो : मो० गजाली

बेतिया | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के आयोजन के क्रम में जिला स्वीप कोषांग के द्वारा संत आग्नेस बालिका उच्च विद्यालय चुहड़ी, चनपटिया में छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उप- निर्वाचन पदाधिकारी, प० चंपारण, मो० गजाली ने छात्राओं को संबोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी दिया। उन्होंने मतदान से संबंधित बहुत सारे प्रश्न छात्राओं से पूछा साथ ही बहुत सारी जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी छात्राएं स्वयं प्रतियोगिता में भाग लें तथा अपने-अपने घर के सभी सदस्यों को मतदाता जागरूकता से सम्बंधित क्वीज एवं अन्य प्रतियोगिता में शामिल करें। 

वही जिला स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए यह बेहतरीन कार्यक्रम है। इससे आम जनता मतदान की महत्ता को समझेंगे और साथ ही युवा भी प्रतियोगिता में बढ़- चढ़ कर भाग लेंगे। 

सुश्री आडलीन ने छात्राओं को प्रतियोगिता से संबंधित नियमों को बताया और प्रतियोगिता का लिंक सांझा किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन है, इसमें क्वीज प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, गाना और वीडियो मेकिंग है। ये सभी प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता से संबंधित है। इस दौरान छात्राओं ने स्लोगन लिखा और क्वीज में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर नीलिमा ने कहा कि हमलोग प्रयास करेंगे कि हमारे विद्यालय की ज्यादा से ज्यादा छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हो और अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों को भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम में शिक्षिका प्रिंसी रोबर्ट, सिस्टर विनीता, सिस्टर सुनीता, शिक्षक भागेश्वर सर, नितिन कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार शामिल हुए।

टिप्पणियाँ