चम्पारण के बलथर कांड में पीढ़ित परिवार से मिलने पहुँचे पप्पू यादव, छात्र नेताओ ने भी की न्याय की माँग


बेतिया के सिकटा प्रखंड अंतर्गत आर्यनगर में होली के दिन अनुरुद्ध यादव का हत्या पुलिस के पिटाई से हो गई थी। इस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों और प्रशासन के साथ हुई झड़प में एक सिपाही का भी देहांत हो गई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा पूरे पंचायत के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। महिलाएं को निर्वस्त्र कर पीटा गया। उनके जेवरात लूट लिए गए और वाहनों एवं अन्य वस्तुओं को क्षतिग्रस्त किया गया। वहीं, पुलवामा हमले में शहीद जवान शिवाजी कुमार के घर में लूटापाट पुलिस द्वारा किया गया। अब गांव के लोग भय से पलायन कर रहे है । गांव का माहौल भयाक्रांत है। कई दिनों से घरों के चूल्हे नही जले। आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी ने वहां का जायजा लिया। गांव के न्याय के लड़ाई को अब जन अधिकार पार्टी लड़ेगी। उन्होंने तत्काल अनुरुद्ध यादव के पत्नी को 20 हज़ार रुपए की मदद की है। साथ ही बच्ची के शादी में 2 लाख रुपये का मदद किया जायेगा। इस घटना में मारे गए सिपाही के परिवार को भी 50 हज़ार रुपए आर्थिक मदद किया जाएगा । उन्होंने पार्टी के साथियों को निर्देश दिया है कि वे इस गांव के लोगो तक हर संभव मदद पहुंचाए वही छात्र नेता सुधांशु राठौर ने भी न्याय की माँग की ।मौक़े पर प्रेम प्रशाद यादव,सौरभ उपाध्याय,गोविंद यादव,हेमंत कुमार,यादव महासभा के ज़िला अध्यक्ष कमलेश यादव,संदीप,बित्तु कुमार सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्तित रहे।

टिप्पणियाँ